छतरपुर। सोमवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम मौराहा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक दुष्कर्म के आरोपी ने एक परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी। घटना में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुष्कर्म पीड़िता और उसका चाचा घायल है। पीड़ित लड़की का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जबकि उसके चाचा को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस बल मौराहा पहुंच गया था।जानकारी के अनुसार3 माह पहले मौराहा निवासी भोला अहिरवार उम्र 28 वर्ष ने गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म किया था, जिसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज है। पुलिस तभी से भोला अहिरवार की तलाश कर रही थी लेकिन भोला फरार था। बताया गया है कि रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात भोला अहिरवार गांव में पहुंचा और सुबह करीब 10,30 बजे अवैध हथियार लेकर पीड़ित लड़की के घर में घुसकर पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए प्रकरण में राजीनामा करने का दबाव बना रहा था, तभी पीड़िता के दादा गजराज पुत्र मनका अहिरवार उम्र 65 वर्ष ने भोला को रोकने का प्रयास किया, जिस पर भोला ने उसके सीने में गोली मार दी।
गोली लगने के कारण गजराज की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के पेट में गोली मारी और मौके से भाग निकला। जैसे ही आरोपी घर से बाहर निकला उसे पीड़िता का चाचा ग्यादीन पुत्र भुमानी अहिरवार उम्र 23 साल मिल गया और भोला ने उसे भी एक गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फिर से फरार हो गया है। तीनो घायलों को परिवार के लोग ने जिला अस्पताल में भर्ती किया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ग्यादीन को ग्वालियर रेफर कर दिया गया, जबकि पीड़ित लड़की का इलाज जिला अस्पताल में ही किया जा रहा है।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही
सीएसपी अमन मिश्रा, सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे मौके पर पहुंचे है।
एसपी अगम जैन ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है कहीं दूसरे व्यक्ति को इलाज के लिए रेफर किया गया है। नाबालिक लड़की का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। थाना पुलिस के द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।
मोराहा हत्याकांड में SIT गठित, आरोपी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित
छतरपुर जिले के मोराहा में हत्या और हत्या के प्रयास के आरोपी भोला अहिरवार को पकड़ने के लिए डीआईजी और SP ने की SIT घटित,