इंदौर। नशे में रहना अच्छी बात है यह नशा काम और देशभक्ति का होना चाहिए । लेकिन नशा इतना भी ना हो कि मोदी जी जैसे शादी ही ना करें। यह बेतुका तुलनात्मक बयान भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में आयोजित मैराथन में नशे पर बोलते हुए दे डाला।इस बयान के बाद राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बेतुका बयान, नशे में रहना अच्छी बात लेकिन इतना भी ना हो कि मोदी जी जैसे शादी ही ना हो…See video
