दतिया जिले के पंडोखर थाना अंतर्गत पहूज नदी के तेतना घाट से बहे किसान का शव 24 घंटे बाद बरामद हुआ है। पुलिस और एसडीआरईफ की टीम ने शव को बुधवार को घटना स्थल से 01 किलोमीटर दूर कुतोली घाट से बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, तिल्हेरा गांव निवासी रामकिशन केवट (50) मंगलवार दोपहर तेतना घाट के पास अपने खेत पर गया था। घर वापस लौटते समय किसान नदी पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी खोजबीन की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली। अगले दिन पुलिस ने इस डीआरईएफ टीम की मदद से तलाश शुरू की तो शव 01 किलोमीटर दूर कुतोली घाट पर पानी में उतरता मिला। जिसे पुलिस ने बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।