अब बारात के लिए नहीं मिलेगी बस की अनुमति
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में कोरोना का एक ऐसा मामला आया है, जिसने सरकार को भी चिंता में डाल दिया। शादी के बाद ससुराल पहुंची बहू कोविड-19 पॉजिटिव निकली। इस मामले में 35 बाराती क्वारेन्टीन किए गए हैं और उनके खिलाफ धारा 188 का मामला भी दर्ज किया गया है।
भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र के जाटखेड़ी में मंडीदीप के सतलापुर से बस में बारात आई थी, जिसमें 35 बाराती थे। विदाई के बाद ससुराल पहुंची बहू को सूचना मिली कि वह कोरोना पॉजिटिव है। शादी से एक दिन पहले ही उसका सैम्पल लिया गया था।
प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के अनुसार इस मामले में निर्धारित संख्या से अधिक बाराती आए थे,इसलिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी को क्वारेन्टीन भी कराया गया है।
सरकार ने तय किया है कि अब बारात के लिए बस की अनुमति नहीं दी जाएगी। विवाह समारोह में वर और वधू पक्ष के 25-25 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
400 मजदूर भी निकले कोरोना मरीज
मिश्रा ने बताया कि अभी तक मध्यप्रदेश आए मजदूरों में से 400 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बता दें कि प्रदेश तीन लाख से ज्यादा मजदूर लौटे हैं।