भोपाल, केंद्र सरकार को खर्च की जानकारी नहीं देने पर एमपी में योजनाओं का अटक सकता है फंड ! मिनिस्ट्री आफ फाइनेंस ने चीफ सेकेट्री को भेजा मेमोरडम नोटिसएमपी सरकार ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय को नहीं भेजी खर्च की रिपोर्ट राज्य सरकार से केंद्रीय योजनाओं का फंड लेने के लिए स्टेट नोडल फंड की मांगी जानकारी 7 राज्यों ने ई कुबेर में खर्च और हितग्राहियों की दी जानकारी, एमपी से जानकारी भेजने के लिए दिया आदेश31 जुलाई को केंद्र सरकार राज्य सरकारों को देगा फंड चीफ सेकेट्री ने केंद्र के पत्र के बाद कोष और लेखा विभाग के आयुक्त को दिए निर्देश