मुख्यमंत्री मोहन यादव का आगमन – 4 घन्टें रहेंगे मैहर में,एक किलोमीटर की शोभायात्रा में शामिल होंगे व भाजपा स्थापना दिवस सहित मैहर धार्मिक नगरीय में शाराब प्रतिबंध होने पर जनता जनार्दन के द्वारा पुष्प वर्षा होगी कार्यक्रम समापन के बाद मुख्यमंत्री चित्रकूट भी दर्शन के लिए जाएंगे एंकर– मैहर जिले के प्रवास पर आज 1 बजे पहुंचेंगे मुख्यमंत्री मोहन यादव जहां मैहर जिला बनने के बाद मैहर स्थित देवी जी स्थल में सभा को संबोधन करेंगे इसके बाद मां शारदा लोक का भूमिपूजन के साथ 2000 करोड़ों का रिंग रोड सड़कें सहित सरकारी भवनों का भूमिपूजन करेंगे साथ मे भाजपा स्थापना दिवस पर भी शामिल होगे इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव मां शारदे देवी मन्दिर पहुंचे के दर्शन करेंगे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, प्रभारी मंत्री राधा सिंह, मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री प्रतिमा सिंह, सांसद गणेश सिंह सहित मैहर विधायक रहेंगे मौजूद कार्यक्रम समापन के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव चित्रकूट के लिए रवाना होंगे और चित्रकूट पहुंचे के कामतानाथ के दर्शन करेंगे।
मैहर में मुख्यमंत्री का आगमन शोभायात्रा में होंगे शामिल…
