Sunday, September 8, 2024
HomeBreaking Newsलाखों लोगों को खींच लाई बागेश्वर धाम की आस्था,गूरूपूर्णिमा महोत्सव के तीसरे...

लाखों लोगों को खींच लाई बागेश्वर धाम की आस्था,गूरूपूर्णिमा महोत्सव के तीसरे दिन उमड़ा जन सैलाब।

बागेश्वर धाम मे चल रहे आठ दिवसीय गुरू पूणिर्मा महोत्सव मे रोजाना लाखो लोग शामिल हो रहे हम ,करोड़ों लोगों की आस्था के केन्द्र सिद्ध तीर्थ बागेश्वर धाम में 5 दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव चल रहा है। बागेश्वर धाम की आस्था है जो देश-विदेश से लाखों लोगों को यहां खींचकर लाई है। महोत्सव में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, भोजन, आवागमन की विधिवत व्यवस्था की गई हैं। पहले वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पादुकाओं का पूजन हुआ, इसके पश्चात गुरू दर्शन प्रारंभ हुआ। चूंकि बागेश्वर महाराज के देश-विदेश में शिष्यगण फैले हैं, इसलिए महोत्सव को 8 दिवसीय रखा गया है। शनिवार और रविवार को पादुका पूजन व गुरु दर्शन का कार्यक्रम है, जिसके तहत यह आयोजन शुरू हुआ। लोग लंबी कतार में लगे गुरु दर्शन हेतु अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। लोगों में गजब का उत्साह का देखने को मिल रहा था। बागेश्वर धाम में लाखों लोग आ रहे हैं इसलिए सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम करने पड़ रहे हैं, छतरपुर के अलावा पन्ना, टीकमगढ़ और सागर से करीब तीन सैकड़ा पुलिस बल बुलाया गया है। दो शिफ्ट में ड्यूटियां निर्धारित की गई हैं। एएसपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में दोनों शिफ्टों के लिए एक-एक एसडीओपी नियुक्त किए गए हैं। 10 थाना प्रभारी एवं 15 एएसआई के साथ-साथ 300 पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में लगा है। अस्थाई अस्पतालों के माध्यम से लोगों को इलाज देने का प्रयास किया जा रहा है। यदि किसी व्यक्ति की हालत बिगड़ती है तो उन्हें जिला अस्पताल भिजवाने के लिए एंबुलेंस तैयार की गई है। बाईट-सलील शर्मा -एसडीओपी खजुराहोबाईट-कुलदीप सिंह यादव -चिकित्सक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k