ग्वालियर। ऑनर किलिंग का मामला सामने आया,प्रेमिका के परिजन ने युवक को घर में बंधक बेरहमी से पीटा,मरणासन्न स्थिति में युवक के रिश्तेदारों को दी सूचना,रिश्तेदार और पुलिस गंभीर हालत में युवक को लेकर पहुंची अस्पताल,डॉक्टर्स ने नब्ज टटोलते ही युवक को किया मृत घोषित,मृतक के परिजन ने युवती के परिजन पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की,मर्ग कायम करके मामले की पुलिस ने विवेचना शुरू की,भितरवार थाना अंतर्गत सर्वा गांव का मामला।
ग्वालियर के भितरवार इलाके में एक प्रेमी की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा है और मृतक शिवपुरी जिले का रहने वाला बताया गया है। पता चला है जब प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, तभी प्रेमिका के घरवालों ने उसे अपने घर में बंधक बना लिया। इस दौरान प्रेमी की रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की गई और गंभीर अवस्था में उसके बहनोई को सूचना दे दी गई। इस बीच घटना की भनक पुलिस को भी लग गई।
पुलिस और रिश्तेदारों ने घायलावस्था उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।दरअसल मामला ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र के सर्वा गांव का है। शिवपुरी जिले के बरुआ गाँव का रहने वाला गवेंद्र सिंह बघेल बीती शाम अपनी बहन से मिलने सर्वा गांव आया था। पुलिस और रिश्तेदारों को गवेंद्र सर्वा गांव में रहने वाले रतन सिंह बघेल के घर मरणासन्न हालत में मिला। इसके बाद गंभीर हालत में उसे जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर्स ने नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बहनोई भारत सिंह बघेल का कहना है कि उनके पास रतन सिंह बघेल का फोन आया था कि गवेंद्र को ले जाओ, उसे उन्होंने पिता है। जब वह रतन सिंह के घर पहुंचे तो गवेंद्र लहूलुहान हालत में रस्सीयों से बँधा हुआ मिला था। उसके शरीर पर लाठी, कुल्हाड़ी और फरसे से पीटे जाने के निशान थे। इसके बाद तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड भी मौके पर पहुंच गई और भितरवार अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल रेफर कर दिया गया।मृतक के बहनोई भारत सिंह ने सर्वा ग्राम निवासी रतन सिंह बघेल, गजेंद्र बघेल और नरोत्तम बघेल पर गवेंद्र के साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गवेंद्र रिश्तेदारी में आया था और रास्ते से निकलने पर उसे पकड़कर उसके साथ मारपीट की गई। भारत सिंह का आरोप है कि पूर्व में भी गवेंद्र के साथ मारपीट और धमकाने जैसी घटनाएं हुई हैं। मृतक के बहनोई भारत सिंह बघेल की मांग है कि पुलिस तीनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करे। अन्यथा चक्का जाम किया जायेगा।
वहीं भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच का कहना है कि डायल हंड्रेड पर युवक के घायल होने की सूचना आई थी। तत्काल उसे अस्पताल भिजवाया गया था और फिर ग्वालियर के लिए रेफर किया गया था। ग्वालियर में युवक की मौत हुई है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि युवक का सर्वा गांव की एक लड़की से प्रेम संबंध था और जब इस बात की जानकारी लड़की के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की है। अभी मृतक पक्ष से कोई FIR कराने नहीं आया है। ताजा जानकारी के अनुसार पुलिस ने गवेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और मर्ग कायम करके मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
बाइट- भारत सिंह बघेल, मृतक का बहनोई
बाइट- जितेंद्र नगाइच, एसडीओपी भितरवार ग्वालियर