Friday, October 18, 2024
HomeBreaking Newsसीमांकन करवाने के लिए दंडवत होते पहुंचा किसान, ऑफिस की चौखट पर...

सीमांकन करवाने के लिए दंडवत होते पहुंचा किसान, ऑफिस की चौखट पर अधिकारी को बताई नहीं सुनते अधिकारी।

मध्य प्रदेश सरकार लगातार किसानों के लिए काम कर रही है ऐसे में वर्तमान में डॉक्टर मोहन कि भाजपा सरकार ने राजस्व विभाग को किसने की समस्या का तुरंत निराकरण करने के लिए आदेश जारी किए हैं बावजूद इसके एक किसान वर्षों से सीमांकन से परेशान होकर 12 किलोमीटर दंडवत प्रणाम करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा और अपनी व्यथा सुनाई।सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य आंचल विधानसभा लखनादौन के घंसौर तहसील में नजर सामने आया जहां पर दारोट गांव का संमन साहू 12 किलोमीटर अपने गांव से दंडवत प्रणाम करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचा जहां कार्यालय की चौखट पर लेट कर एसडीएम को अपनी व्यथा सुनाने लगा एसडीएम ने किस को उठाया और समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया।किसान ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण के दौरान जिला कलेक्टर के समक्ष पहुंचकर खेत और जमीन के नाप करने के लिए गुहार लगाई थी तब से लेकर आज तक तहसीलदार पटवारी आवेदन पर ना ही तो कार्यवाही कर रहे और नाही उसकी जमीन का नाप बरहाल एसडीएम के आश्वासन के बाद किस तो अपने घर वापस हो गया पर अनुविभागीय अधिकारी ने तत्काल जांच टीम गठित कर पटवारी को मौका स्थल के लिए रवाना कर दिया।

वाइट1- बिसन सिंह गोंड एसडीएम

2-हम्मन साहूं किसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100