शुक्ला के ट्वीट पर सोनू ने मुंबई से तुरंत भिजवा दिए रीवा के मजदूर
भोपाल। मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार में 15 साल मंत्री रहे राजेंद्र शुक्ला को रीवा के मजदूरों को वापस बुलाने के लिए एक्टर सोनू सूद से मदद मांगनी पड़ी। सोनू ने लोगों को भेजने के साथ पोहा खाने की फरमाइश कर दी। लेकिन इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के निशाने पर आ गए।
दरअसल विंध्य अंचल और रीवा के करीब 168 मजदूर मुंबई में लॉकडाउन की वजह से दो माह से फंसे हुए हैं। उन्हें वापस लाने के सरकारी जतन असफल होने पर रीवा के बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने सोनू सूद को ट्वीट कर मजदूरों के नाम और मोबाइल नंबर की लिस्ट भेजी।
उन्होंने सोनू को बताया कि ये रीवा/सतना मप्र निवासी काफी दिनों से मुम्बई में फंसे हुए हैं और अभी तक वापस नहीं पहुंच पाए हैं। कृपया इनको वापस लाने मे हमारी मदद करें।
सोनू ने मजदूरों को वापस भेजने की व्यवस्था करने के साथ जवाब दिया- सर, अब कोई भाई कहीं नहीं फंसेगा। आपके प्रवासी भाई कल आपके पास भेज देंगे सर। कभी MP आया तो पोहा जरूर खिलाना।
इस पर राजेंद्र शुक्ला ने अगले दिन ट्वीट कर सोनू सूद को धन्यवाद दिया। शुक्ला ने कहा कि विंध्य की पावन भूमि में आपका हमेशा स्वागत है। मुम्बई में अभी बचे हुए 168 में से करीब 55 लोगों को भिजवा दिया गया है, करीब 113 लोग बचे हुए हैं जिन्हें सकुशलता से भिजवाने के लिए मैं आपको अग्रिम धन्यवाद व भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
धन्यवाद @SonuSood जी, विन्ध्य की पावन भूमि में आपका हमेशा स्वागत है। मुम्बई में अभी बचे हुए 168 में से करीब 55 लोगों को भिजवा दिया गया है, करीब 113 लोग बचे हुए हैं जिन्हें सकुशलता से भिजवाने के लिए मैं आपको अग्रिम धन्यवाद व भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूँ 🙏
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) June 2, 2020
ट्विटर पर हुए इस मदद और धन्यवाद के आदान-प्रदान पर कांग्रेस की भी नजर पड़ गई। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा। यादव ने ट्वीट किया कि मप्र की कड़वी सच्चाई को उजागर करता है राजेंद्र शुक्ला जी का यह ट्वीट।
शिवराज जी देख लीजिए पूर्व मंत्री एवं वर्तमान रीवा से भाजपा विधायक को आपकी सरकार पर भरोसा नहीं रहा तो उन्हें मुंबई में फंसे प्रवासी मज़दूरों के लिए मज़बूरी में एक्टर सोनू सूद से मदद लेना पड़ रही है। कुछ और लोगों ने ट्विटर पर शुक्ला को ट्रोल किया तो सोनू सूद और शुक्ला की तारीफ भी लोगों ने की है।
मप्र की कड़वी सच्चाई को उजागर करता @rshuklabjp जी का यह ट्वीट ।
— Arun Yadav 🇮🇳 (@MPArunYadav) June 2, 2020
शिवराज जी देख लीजिए पूर्व मंत्री एवं वर्तमान रीवा से भाजपा विधायक को आपकी सरकार पर भरोसा नहीं रहा तो उन्हें मुंबई में फंसे प्रवासी मज़दूरों के लिए मज़बूरी में एक्टर @SonuSood से मदद लेना पड़ रही है ।#शर्मराज pic.twitter.com/hXNtM2OVpv
[…] यह भी देखें : एमपी के पूर्व मंत्री ने मांगी सोनू सूद… […]