मण्डला….मामला मण्डला के मवई विकाशखण्ड धुबनी ग्राम का है….जहाँ युवती शारदा पन्द्रे डी एड की पढ़ाई करने के लिए दूसरे शहर गई हुई थी…..वही उसे युवक मुकेश पन्द्रे से प्यार हो गया दोनो ने शादी कर ली….. साल भर बाद जब शारदा अपने घर लोटी तो उसके साथ एक 2 माह की बच्ची थी…….जिसे देख शारदा की माँ इतवारिया बाई को नागवारा गुजरा उसने बेटी के साथ बहुत कहा सुनी की……लेकिन शारदा माँ के साथ ही रहने लगी…….आज सुबह 7 बजे के लगभग शारदा शौच से लोटी तो देखा उसकी बच्ची के मुँह से झाग निकल रहा है वह खून से लतपथ है……जिसे लेकर तुरन्त शारदा मवई अस्पताल पहुची जहाँ डॉक्टर ने बच्ची को म्रत घोषित कर दिया…….जब अस्पताल से वापस म्रत बच्ची को लेकर शारदा घर लोटी तो उसकी माँ इतवारिया बाई बच्ची की हत्या करना स्वयम कबूल कर लिया……उसने बताया कि मैने तुझे पड़ने भेजा था।तू ने वहां शादी कर हमारे खानदान की इज्जत मिट्टी में मिला दी…….इसीलिए मैंने बच्ची के सर पर कुल्हाड़ी का पीछे का हिस्सा मार कर उसकी हत्या कर दी……जिसके बाद बच्ची की माँ शारदा मवई थाने पहुची ओर अपनी माँ इतवारिया बाई के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई…….पुलिस ने इतवारिया बाई को गिरप्तार कर मामले को जांच में लिया है।