रायसेन- तेज बारिश के बीच त्रिपाल लगाकर किया अंतिम संस्कार।साँची विकासखंड के ग्राम बन्नी का पूरा मामला।ग्राम बन्नी में शमशान घाट नहीं होने के कारण ग्रामीण हर साल बारिश में होते है परेशान।आजादी के 75 साल बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी ये हालात।ग्राम बन्नी में बड़ी मुश्किल से ग्रामीण कर पाये अंतिम संस्कार।बन्नी गाँव में हुई थी एक मौत तो ग्रामीण कर पाये बड़ी मुश्किल से बारिश होते में अंतिम संस्कार।रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने लिया मामले में संज्ञान।8 दिन में टीनशेड बनबाने के दिये निर्देश।