*राजगढ़। मछुआ कल्याण एवं मत्स्य मंत्री नारायण सिंह पवार के गृह जिले में लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई…….. मत्स्य विभाग का बाबू मुबारिक गौरी एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया,,,जिला मत्स्य महासंघ अधिकारी सुरेखा सराफ पर भी मामला दर्ज, तीन लाख रु महीना की की जा रही थी मांग,, सहित एक आउटसोर्स कर्मचारी मुबारीक गौरी क़ो रंगे हाथो किया गिरफ्तार….
कुंडलिया डैम में ठेकेदार अनवर कादरी को झूठी कार्रवाई कर ठेके से हटाने के नाम पर मांगे जा रहे थे रूपए,, लोकायुक्त टीम भोपाल की कार्रवाई…
बाइट – अनवर कादरी,,
रजनी तिवारी भोपाल लोकायुक्त निरीक्षक,,