साढे तीन हजार रुपए की उधारी को लेकर 38 वर्षीय महिला की उसके ही प्रेमी ने जान ले ली। मामला रतलाम के बिलडी गांव का है । यहां रहने वाली 38 वर्षीय लीलाबाई की 6 अगस्त को तालाब में लाश मिली थी। पूछताछ में पता लगा की महिला पास के ही गांव की रहने वाली है । पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और कॉल रिकॉर्ड खंगाला तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। महिला के रतलाम के रहने वाले रवि राठौर से संबंध थे। रवि ने महिला से ₹15 हजार उधार ले रखे थे जिसमें से ₹3500 बाकी थे । पैसो के लिए महिला रवि को बार-बार फोन लगाकर, घर आकर बैठने की धमकी देती थी। जिससे रवि परेशान हो गया और उसने अपने दो साथी अनिल और शिवराज सिंह डोडिया के साथ मिलकर महिला की गला घोटकर हत्या कर दी और कार से शव को ले जाकर पास के ही तालाब में फेंक दिया । पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाईट–01— राजेश खाखा ( एडिशनल एसपी रतलाम)