युवक का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेलिंग करने के मामले में पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग की मुख्य महिला सरगना को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरछा निवासी आरोपी रानू मंसुरी पीड़ित युवक को आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैक मेल कर रुपए की मांग कर रही थी, जिसकी शिकायत युवक ने थाना कोतवाली शाजापुर पर की थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि रानू अपने साथी आरोपी इंदर पिता प्रभु गुर्जर निवासी सुल्तानपुरा बेरछा के साथ मिलकर मालदार लोगो की तलाश करती थी जिन्हे वह अपने जाल में फंसा कर उसका अश्लील विडियो बना लेती। बाद में इंदर गुर्जर निवासी सुल्तानपुरा बेरछा उनका अश्लील विडियो वायरल करने की धमकी देता और लाखो में रुपये वसुल कर लेता था। इंदर गुर्जर निवासी सुल्तानपुरा बेरछा फरार है जिसकी तलाश जारी है।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष कुमार वाघेला ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि शाजापुर निवासी एक फरियादी ने दिनक 9,1,25 को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसको एक लड़की और एक पुरुष मिलकर ब्लैकमेल कर रहे हैं और फरियादी का एक अश्लील वीडियो बना लिया है और उससे पैसे की मांग कर रहे हैं कोतवाली पुलिस के द्वारा मामले में शिकायत दर्ज की गई थी और आरोपी महिला को आज गिरफ्तार कर लिया गया है महिला के पास से 10 मोबाइल भी जप्त किए गए हैं ओर कुछ नागड़ी भी जप्त कि हैं।