मंडला नेशनल हाईवे तीस में कटरा क्षेत्र में अचानक टाटा मैजिक में लगी आग का वीडियो वायरल हुआ है, घटना दोपहर को मण्डला के कटरा क्षेत्र नेशनल नेशनल हाइवे में चलती हुई टाटा मैजिक में अचानक आग लग गई जिसे देख आसपास लोगो के होश पास्ता हो गए आसपास लोगो ने चालक को बचाने दौड़े चालक तब तक वाहन से बाहर निकल गया था चालक ने बताया कि चलती हुई वाहन से धुंए की गंध महसूस हुई उसने फ़ौरन वाहन रोक कर बाहर निकला इतने में वाहन को आग ने अपनी चपेट में ले लिया…इस घटना में कोई भी जन हानि नही हुई घटना की तुरन्त ही फायर ब्रिगेट को खबर की गई तब तक वाहन जल कर खाक हो चुका था चालक के अनुसार बैटरी के तार शार्ट सर्किट से आग लगी है.