आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से, माननीय केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी व राज्यमंत्री श्री कमलेश पासवान जी की गरिमामयी उपस्थिति में भैरूंदा, जिला सीहोर में आयोजित ‘ग्राम विकास सम्मेलन’ में सहभागिता कर सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 500 किमी की नई पक्की सड़कों का शिलान्यास, ग्राम सड़क सर्वेक्षण एवं प्लानिंग टूल व प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास सखी ऐप का शुभारंभ व 17 राज्यों के 100 सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्रों (CMTC) का उद्घाटन, सिंघदेव महिला किसान उत्पादन कम्पनी, सीधी-सिंगरौली श्री अन्न प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर 07 जिलों में उन्नत कृषि प्रसंस्करण ईकाई का उद्घाटन, प्रदेश के 05 नए ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थानों (RSETI) की स्थापना हेतु स्वीकृति, 12 प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के 14,552 कार्डधारी तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के 52,818 संग्राहकों को ₹2.69 करोड़ की बोनस राशि व बांस मिशन योजनांतर्गत 215 बांस हितग्राहियों को 2.90 लाख बांस के पौधों की ₹1.04 करोड़ की अनुदान राशि का वितरण तथा स्वयं सहायता समूहों को ₹50 करोड़ की चक्रीय निधि (रिवॉल्विंग फण्ड) व ₹100 करोड़ के बैंक ऋण का अंतरण किया तथा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित कर शुभकामनाएं दीं।