नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की राजधानी नई दिल्ली के लालकिले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया। लाल किले पर 77वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम ढाई घंटे चला। प्रधानमंत्री मोदी ने 90 मिनट तक भाषण दिया। PM ने अपने भाषण में सुप्रीम कोर्ट का उसके फैसलों को मातृभाषा में भी उपलब्ध कराने पर धन्यवाद दिया। पीएम ने कहा- अब भारत की सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट का ऑपरेटिव पार्ट आवेदक की स्थानीय भाषा में उपलब्ध होगा। यह सुनते ही मुख्य न्यायाधीश ने हाथ जोड़कर मोदी का शुक्रिया किया। कार्यक्रम खत्म होने के बाद, PM मोदी 1100 NCC कैडेट्स से मिलने पहुंचे। आखिरी लाइन में बैठे कैडेट्स से मिलने के लिए वे वहां बनी सीढ़ियों पर दौड़ते हुए चढ़ते दिखाई दिये।