सरकार कितने भी सख्त कानून बना दे लेकिन दुष्कर्म की घटनाओं में कमी आने का नाम नही ले रही है, घर से निकलते ही मुंह दबा कर उठा ले गए नाबालिक को।उमरिया – जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम में कक्षा 10 की नाबालिक छात्रा अपने मामा के घर मे रह कर पढ़ाई कर रही थी, रात में जैसे ही घर के पीछे निकली घात लगाए बैठे दरिन्दे छात्रा का मुंह दबा कर पास के ही जंगल मे उठा कर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिए।महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने बताया कि घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम की है। 15 वर्षीया नाबालिक छात्रा कक्षा 10 में पढ़ती है और अपनी मां के साथ अपने नाना, मामा के घर मे रह कर पढ़ाई कर रही है। रविवार की रात लगभग साढ़े 10 बजे घर के पीछे बारी में निस्तार के लिए निकली तभी 2 दरिन्दे जो उसके गांव के पास के ही थे, घात लगाए बैठे थे जो उसका मुंह दबा कर जंगल की तरफ उठा ले गए और बारी – बारी से दोनो उसके साथ दुष्कर्म कर धमकी भी दिए किसी तरह उनसे छूट कर छात्रा घर आई और अपनी माँ को सारी घटना बताई। उसके मामा कहीं गए हुए थे, जब आज वापस आये तो थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़िता की रिपोर्ट पर महिला थाने में अपराध क्रमांक 04/2024 धारा 137(2), 70(2), 87 बीएनएस एवं पास्को एक्ट की धारा 5 जी के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश में टीम रवाना किया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है।गौरतलब है कि सरकार कितने भी सख्त कानून क्यों न बना दे लेकिन नाबालिकों के साथ हो रही दुष्कर्म की घटनाओं में कमी आने का नाम नही ले रही है।