धार। मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का संवेदनशील रूप आज एक बार फिर सार्वजनिक हुआ। बड़वानी से लाडली बहना सम्मेलन से लौटते समय वे अचानक धार पहुंच गए। जहां पर रालामंडल गाँव पहुंचकर सीएम, मृतक किसानों के परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृत किसानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी। सीएम ने परिजन को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। आपको बता दें कि 10 अप्रैल को धार जिले के रालामंडल में इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में चार किसानों की मौत हो गई थी। यह किसान गेहूं समेट रहे थे, इसी दौरान 4 किसानों को ट्रक ने कुचल दिया था। इस दुर्घटना में नाननखेड़ा निवासी लवकुश, रालामंडल निवासी मुन्नालाल सिसोदिया, नवदीप सिसोदिया व अर्जुन सुनेर ने जान गवाई थी। मृतक किसान के घर की महिलाओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बहन दुखी मत हो जो हुआ वह विधि का लेखा है।