नई दिल्ली। यह दृश्य एक अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम के सामने का है। यहां पर एक सीढ़ी अपने आप चलने लगी। उसमें एक आत्मा का वास हो गया है। सीढ़ी चलने का वीडियो वहां के कर्मचारियों ने बना लिया। सोशल मीडिया में लिखा गया कि यह दृश्य बरेली (उत्तर प्रदेश) के SRMS मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस का है। यहां पर अपनी चारों टांगों से सीढ़ी चलने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि एक यूजर ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि कहा कि ये कमर भाई का काम आप क्यों पकङ रहे हो…? यह विडियो बेस अस्पताल अल्मोड़ा, उतराखंड का है। अस्पताल के 5 कर्मचारीयो द्वारा यह विडियो बनाया गया था। विडियो को एडिट कर अफवाह फैलाने वाले मुख्य आरोपी को इस मामले मे 7 दिन के लिये सस्पेंड किया गया है। हालांकि नो टू पॉलिटिक्स डॉट कॉम वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है। यह वीडियो कहां का है, किसने बनाया, यह हमें नहीं पता, लेकिन वीडियो एडिंटिंग के जरिये ऐसे वीडियो बनाना कोई कठिन काम नहीं है।