टायर फटने से ट्रक हुआ असंतुलित, लगी आग,तीन लोग थे सवार, राहगीरों ने बचाई जान।
सतवास के तीसरामिल के पास मंगलवार देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। इंदौर से उड़ीसा के कटक जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें आग लग गई। हादसे के समय ट्रक में तीन लोग सवार थे। गनीमत रही कि राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक चालक और हेल्पर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और सतवास के शासकीय अस्पताल पहुंचा दिया हादसे की जानकारी मिलते ही सतवास और कांटाफोड़ की फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
ट्रक चालक गोविंद निवासी बोराना, बागली ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ इंदौर से माल लेकर उड़ीसा जा रहा था, तभी अचानक टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें आग लग गई। सतवास के डॉक्टर राहुल बातडा ने बताया कि हादसे में दो लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें से एक युवक करण को गंभीर चोट लगने के कारण इंदौर रेफर किया गया है।स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है। ट्रक में आग लगने के कारणों की भी जांच की जा रही है————–
Byte- डॉ राहुल बातडा