देश दुनिया में बाघों की बढ़ती हुई संख्या के लिए विश्व विख्यात मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से एक और रोमांचित करने वाला वीडियो सामने आया है। बतादें की पन्ना टाइगर रिजर्व में मडला गेट से अंदर जाते ही सबसे पहले पर्यटकों को अपना दीदार कराने वाली बाघिन पी -151 और इसके चार शावक अब वयस्क हो चुके है कुछ दिनों बाद यह अपनी मां से अलग होकर अपनी टेरेटरी बनाएंगे लेकिन उससे पूर्व यह पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है। बतादे की आज पर्यटकों को बाघिन पी – 151 के दो शावक करते हुए नजर आए जाने पर्यटकों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बतादें कि वर्ष 2008 में पन्ना टाइगर रिजर्व बाग विहीन हो चुका था जिसके बाद यहां पर बाघ पुनर्स्थापना कार्यक्रम शुरू किया गया और वर्तमान में एक सैकड़ा से भी अधिक बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व में स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं यही कारण है कि यहां देश के कोने-कोने के साथ-साथ विदेशो से भी लोग पन्ना टाइगर रिजर्व घूमने आ रहे हैं और बाघों की अटखेलिया देखकर रोमांचित हो रहे हैं।
पन्ना टाइगर रिज़र्व से बाघिन पी-151 के वयस्क शावकों का अटखेलियाँ करते वीडियो हुआ वायरल, पर्यटकों ने इस रोमांचित नजारे को किया केमरें में किया क़ैद।
