नरसिंहपुर जिले के अन्तर्गत गाडरवारा तहसील के ग्राम बारहाबड़ा से शर्मसार कर देने वाली तस्वीरे सामने आ रहीं है,, ग्राम बारहाबड़ा के बालागंज टोला के स्थानीय निवासी एक मृतक के शव हो को उसके घर पर पलंग पर लिटाकर ले जा रहे,बड़ी मुश्किल से मृतक का शव घर पहुचा जर्जर मार्ग बना मुसीबत ,,बताया जा रहा है कि तीन किमी की कच्ची सड़क बारहा बड़ा के बालगंज टोला से ढुडसरी पंचायत तक 3 किमी का रास्ता जहां पर पैदल चलना दूभर होता, ऐसे हालतों में चारपाई पर लिटाकर एक शव को ले जाना वह भी उस सड़क से जहां पैदल चलना पहाड़ पर चढ़ने जैसे हालत हो कच्ची सड़क कम गड्ढे ज्यादा हे ऐसी सड़क पर शव को ले जाते परिजन इस सड़क की तस्वीर मध्यप्रदेश सरकार के विकास की पोल खोलती यह तस्वीरे ,स्थानीय लोग लम्बे समय से इस रास्ते पर सड़क बनाने की मांग करते आ रहे लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण नही हुआ ,बताया जा रहा कि मृतक दीनदयाल कुशवाहा का भोपाल में निधन हो गया उनके शव को एंबुलेंस से ग्राम बारहा तक लाया गया कच्ची और खराब रास्ते की वजह से एंबुलेंस घर तक नहीं पहुंची मजबूरन ग्रामीणों ने मृतक के शव को पलंग पर लिटाकर घर लाये ।ग्रामीणों ने बताया हे कि इस सड़क से प्रतिदिन 50 से ज्यादा परिवार के लोगों का आना जाना होता हे ग्रामीणों की जिंदगी नर्क के सामान हो रही हे इनकी कोई सुद लेने वाला नहीं हेजब चुनाव होते हे तो वोट मांगने सभी आ जाते हे ओर जीतने के बाद हम आपके हे कौन हो जाते हे।