भोपाल। दमोह जिले के पथरिया थानांतर्गत वार्ड क्रमांक 14 का 33 वर्षीय युवक के ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पथरिया का राजेश पिता नारायण अहिरवार उम्र 33 वर्ष की पत्नी पिछले 4 दिनों पहले ससुराल से बिना बताए मायके चली गई थी। जिसके वापस ना आने पर मोटरसाइकिल से पति अपने साडू एवं एक दोस्त के साथ अपनी ससुराल कर्रापुर पथरिया पत्नी को लेने गया था। जब वह ससुराल पहुंचा तो उसने पत्नी से घर वापस चलने का बोलने पर कहासुनी के बाद विवाद हो गया। पत्नी के भाई ने मृतक से विवाद करना शुरू कर दिया और मारपीट पर उतारू हो गए। मृतक के दोस्त ने छोटे भाई को फोन लगाकर विवाद होने की स्थिति सुनाई और वह वापस वहां से निकल कर आ गए। मृतक के पिता ने बताया कि राजेंद्र करीब मंगलवार को 8.00 बजे पथरिया घर वापस आ गया और ससुराल में हुए घटनाक्रम को बताया मृतक के पिता ने बताया कि ससुराल में हुई मारपीट से पुत्र आहत रहा एवं मृतक बिना खाना खाए सोने चला गया सुबह पथरिया पुलिस के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ट्रेन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसकी शिनाख्त की गई तो शव की पहचान मेरे पुत्र के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक मृतक के छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसमें 1 करीब 8 साल का लड़का एवं 10 साल की लड़की भी है।
नहीं मिला शव वाहन, चारपाई में लाए
बच्चों की परवरिश के लिए परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है इसलिए परिवारजन मृतक को शव परीक्षण घर से मृतक के घर तक पहुंचाने के लिए निजी वाहन करने में असमर्थ थे। शव वाहन उपलब्ध ना होने की स्थिति में शव को चारपाई के सहारे घर तक लाया गया जिससे आस-पड़ोस के सैकड़ों लोग मानवता को शर्मसार होते देखा।