ग्वालियर। युवक की करंट लगने से हुई मौत, परिजनों ने हाइवे पर शव रखकर किया चक्का जाम…27 साल के राजेश कुशवाहा की हुई करंट लगने से हुई मौत, चक्का जाम की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा..झांसी रोड हाईवे के सिकरौदा चौराहे पर लगया चक्काजाम, यातायात हुआ बाधित.. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने चक्काजाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर कराया शांत… लगभग 2 घंटे चला चक्का जाम…अशोक सिंह नाम के कृषक के खेत में बाउंड्री फेंसिंग में लगे थे बिजली के तार… तारों में दौड़ रहा था करंट, करंट की चपेट में आने से हुई राजेश की मौत,पुलिस ने जांचकर कार्यवाही करने का दिया आश्वासनग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के बाले का पुरा इलाके का मामला…