डेढ़ करोड़ की चोरी,पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट पीड़ित ने एसपी को दिया शिकायती आवेदन एसपी ने कहा जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
छतरपुर। बुधवार की दोपहर 2 बजे एक व्यक्ति ने एसपी कार्यालय में शिकायती आवेदन देकर शिकायत दर्ज कर चोरी का खुलासा करने की मांग की है। व्यक्ति ने बताया कि 7 महीने पहले मेरे घर में चोरी हुई थी लेकिन आज दिनांक तक ना ही थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है और ना ही चोरी का खुलासा किया है, आज एसपी के पास आकर उसने आवेदन देकर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा करने की मांग की है।जानकारी के अनुसारआशुतोष पिता प्रकाश चंद सोनी निवासी राजनगर के सोनी मोहल्ले में रहने वाला है।
सोने चांदी के आभूषण बनाने और बेंचने काम करता है। 31 मई को आसुतोष पिता प्रकाश चंद सोनी का छतरपुर लकवा का इलाज करने के लिए आया था। वह छतरपुर में एक किराए के मकान में रह रहता था। उनका बड़ा भाई सोनू सोनी मकान पर था लेकिन बिना किसी को बताए अपना इलाज करने के लिए ग्वालियर चला गया ,उस समय बड़े भाई की पत्नी सुनीता अपने मायके में थी तभी उस रात घर में कोई नहीं था। रात में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 7 किलो चांदी 500 ग्राम सोना, 50 लाख रुपये नगद, मार्कशीट बैंक की पासबुक दुकान की चाबी लेकर चोर रफू चक्कर हो गए। 3 जून की सुबह पानी वाले ने चोरी की जानकारी आशुतोष को दी। तब आशुतोष छतरपुर से घर पहुंचा जहां सामान बिखरा पड़ा था।जिसकी जानकारी मैं थाने में दी लेकिन आज दिनांक तक ना ही पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया है ना ही चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
आशुतोष सोनी ने बताया कि 31 में को घर पर कोई नहीं था इसीलिए चोरों ने मेरे घर में घुसकर नगद सहित सोने चांदी के जेवरात ,डेढ़ करोड़ की चोरी की है जिसकी शिकायत मैंने राजनगर थाने में की थी लेकिन ना ही आज दिनांक तक शिकायत दर्ज की गई है ना ही थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, आज मैंने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।एसपी अगम जैन ने कहा कि इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि जांच करने में पाया गया था कि उनके यहां कोई चोरी नहीं हुई है इनका पारिवारिक विवाद चल रहा है जिसके चलते परिवार के लोग एक दूसरे की शिकायत कर रहे हैं।