पहलगाम में हुई गोलीबारी की घटना के बाद अब साधु-संतों और कथाकारों के बीच भी गुस्सा साफ झलकने लगा है। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के ग्राम सालरिया में चल रही श्रीराम कथा के दौरान रामकथा प्रवक्ता कमलेश भाई शास्त्री का बयान अब चर्चा में है।
शास्त्री ने कथा मंच से कहा— “अगर वे धर्म पूछकर गोली मार सकते हैं, तो क्या हम धर्म पूछकर सामान नहीं खरीद सकते?”उन्होंने अपील की कि सनातनी समाज धर्म के आधार पर व्यापार करें, जिससे “उनकी कमर टूट सके”।
शास्त्री यहीं नहीं रुके। उन्होंने देश के मुसलमानों से भी अपील करते हुए कहा— अगर आप इस देश का खाते हैं, तो देश के गद्दारों का बहिष्कार करें।बाइट – कमलेश भाई शास्त्री, रामकथा प्रवक्ता