ग्वालियर। बीच सड़क पर होटल के बहार हुआ महिला सेक्स वर्करों का आपस में विवाद..ग्वालियर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 4 के बाहर होटल रॉकऑन के बहार हुआ चार सेक्स वर्कर महिलाओं का विवाद..महिलाओं के बीच विवाद होता देख लोगों की भीड़ हुई जमा,एक राहगीर ने पुलिस को दी सूचना..सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पड़ाव थाना पुलिस ने विवाद कर रही चारों महिलाओं को लिया हिरासत में..पकड़ी गई चारों महिलाएं वेश्यावृत्ति के काम में हैं लिप्त,
रेलवे स्टेशन के आस-पास बने होटलों पर आए दिन ग्राहकों को लेकर आपस में करती- रहती हैं विवाद..स्थानीय दुकानदारों ने इन महिलाओं को लेकर पुलिस से कई बार कंप्लेंट भी की है..पड़ाव थाना पुलिस ने चारों महिलाओं को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ शांति भंग करने का किया मामला दर्ज…
बाइट- अलोक सिंह परिहारथाना प्रभारी,पड़ाव,ग्वालियर।