शाजापुर शहर के आजाद चौक में भारत की जीत की खुशी में चारों तरफ जश्न का माहौल लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर जमा होकर भारत की जीत का जश्न मनाया।लोगों ने अपने हाथों में तिरंगे झंडे लेकर नाच-गान किया और भारत की जीत पर जाम कर नारे बाजी की शाजापुर के आजाद चौक में लोगों ने भारत की जीत पर जाम कर आतिशबाजी की और पटाखे जलाए लोगों ने एक-दूसरे को मिटाई खिलाई इस अवसर पर सभी ने देशभक्ति के गीत गाए।
भारत की जीत पर शहर में जश्नजमकर की आतिशबाजी भारत माता के जयकारों से गूंज उठा शहर
