मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के ग्राम पंचायत चंद्रावल में आज हाई वोल्टेज हंगामा हो गया जिसमें सरपंच और सचिव के बीच जमकर लात-घूसे चले उक्त घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है। वही घटना के बाद से क्षेत्र में हडक़ंप के हालात बने हुए है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत चंद्रावल के सरपंच मिलन प्रजापति एवं उसका लड़का शेषपाल प्रजापति ग्राम पंचायत के कार्यालय में आया और वहां काम कर रहे सचिव व रोजगार सहायक से विवाद करने लगा यह विवाद सरपंच के पुत्र का संबल योजना का आवेदन अपात्र होने पर हुआ क्योंकि उनके नाम 6 एकड़ जमीन है एवं पिता सरपंच है लेकिन गुस्साए सरपंच और उसके पुत्र ने सचिव ज्ञानेंद्र द्विवेदी की एक न सुनी और देखते ही देखते सचिव को पकड़ कर लात-घूसों से उसे पीटना शुरू कर दिया इस द्वारान सहायक सचिव द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास किया गया लेकिन मामला शांत नही हुआ और डायल हंड्रेड को मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पुलिस ने मामले को शांत करवाया घटना के बाद सचिव द्वारा सिमरिया थाने में आवेदन सौंप कर मामले की शिकायत की है।
पीड़ित सचिव ने बताया कि सरपंच के द्वारा लगातार पूर्व में भी फर्जी बिल लगाने का दबाव बनाया जा रहा था जिसकी शिकायत भी सचिव से की गई थी और आज काम करने के द्वारा सरपंच एवं उसके पुत्र ने सचिन के साथ मारपीट की इतना ही नहीं पंचायत में रखें जरूरी दस्तावेज एवं सामान भी तहस-नहस कर दिया।
बाईट :-1 ज्ञानेंद्र द्विवेदी (पीड़ित सचिव)