नई दिल्ली: चीन में जन्मा कोरोना वायरस (Corona Virus) अब बड़ी चुनौती बन गया है. एक अंतरराष्ट्रीय शोध में कहा गया है कि सिर्फ फरवरी महीने के अंत तक ही चीन के वुहान शहर में लगभग 5 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ जाएंगे. यानि वुहान शहर में हर 20 में से एक व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित होगा. वुहान वही शहर है जहां सबसे पहले कोरोना वायरस का मामला सामने आया था.
शहर ही पांच प्रतिशत आबादी होगी वायरस की चपेट में
लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन ऐंड ट्रॉपिकल मेडिसिन ने मौजूदा संक्रमण आंकड़ों के आधार पर कहा है कि अगर वायरस ऐसे ही फैलता रहा तो वुहान शहर की 5 प्रतिशत आबादी कोरोना वायरस से ग्रसित हो जाएगी. चीन के इसी शहर में संक्रमण से सबसे ज्यादा तबाही मची है. अभी तक चीनी सरकार संक्रमण से निपटने के लिए कोई ठोस काम नहीं कर पाई है.
सार्स को पीछे छोड़ा कोरोना वायरस ने
इस वायरस ने चीन से ही पैदा हूए सार्स महामारी को भी पीछे छोड़ दिया है. सोमवार सुबह तक चीन में कोरोना वायरस से 910 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 2002-03 में सार्स संक्रमण से 774 की ही मौत हुई थी. कोरोना वायरस ने पिछले महामारी से ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. अब तक इस वायरस से लगभग 37,198 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
कोरोना वायरस से 99 फीसदी मौत चीन में ही
कोरोना वायरस चीन के लिए बहुत ज्यादा घातक साबित हो रहा है. कुल 910 मौतों में मात्र 1 व्यक्ति ही चीन से बाहर का है. यानि लगभग 99% मौत चीन में ही हुए हैं. जबकि सार्स संक्रमण की वजह से चीन में मात्र 45 प्रतिशत लोग ही मरे थे. वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस सबसे ज्यादा चीन को ही प्रभावित कर रहा है. अन्य देशों में इस संक्रमण के पॉजिटीव मामले सामने आ रहे हैं लेकिन इसकी वजह से मौत नहीं हो रही.