ये #BJP में मंत्रियों और सांसदों के बीच चल रही गलाकाट प्रतिस्पर्धा है या जलन की भावना !!!#रायसेन जिले के उदयपुरा के एक प्रायवेट स्कूल को #जिला_शिक्षा_अधिकारी ने सिर्फ इसलिए नोटिस दिया कि उन्होंने स्कूल में हुए कार्यक्रम के आमंत्रण में सांसद का नाम राज्यमंत्री से पहले लिख दिया था!एक राज्यमंत्री को अपनी ही पार्टी के सांसद से इतनी खुन्नस है कि उन्होंने बकायदा नोटिस दिलवाया!सिर्फ नोटिस ही नहीं दिया, स्कूल संचालक को भी धमकाया गया।#BJP अपने आपको परिवार कहती है, फिर परिवार में इतनी कलह क्यों हो रही है कि उसके लिए सरकरी चिट्ठी-पत्री जारी की जा रही है ये #मोदी_का_परिवार है या, #कलह_का_कुनबा है!