भोपाल। भारत में ट्रेनों का लेट होना आम बात है। अक्सर ऐसा कहा जाता है, लेकिन टेªेन क्यों लेट होती हैं, इसके भी अलग-अलग कारण हैं। कभी मौसम के कारण टेªन लेट हो जाती है तो कभी गड़बड़ प्रबंधन के कारण ऐसा होता है, लेकिन आज हम आपको ट्रेन लेट करने का एक ऐसा कारण बता रहे हैं, जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। एक व्यक्ति कहीं भी चेन पुलिंग कर देता और ट्रेन घंटों खड़ी रहती। ट्रेन जैसे ही कुछ आगे बढ़ती, वह फिर चेन पुलिंग करता और गाड़ी खड़ी हो जाती है। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा करने वाला कोई सनकी व्यक्ति होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। वह जानबूझकर ऐसा करता था, उसका मकसद टेªन के यात्रिकों को अधिक से अधिक भोजन बेचना था। चेन पुलिंग करने वाला कोई आम अपराधी नहीं, बल्कि टेªन के पेंट्रीकार का मैनेजर ही था। रेलवे द्वारा कराई गई जांच में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मामला भोपाल रेल मंडल का है। यहां से गुजरने वाली भोपाल मंडल के खंडवा- इटारसी रेल खंड में गाड़ी संख्या 15017 काशी एक्सप्रेस अक्सर देरी से इटारसी पहुंच रही थी। रेलगाड़ी में बार-बार चेन पुलिंग होने की खबरें थी। इस शिकायत पर आरपीएफ ने खास तरीके से जांच की तो पेंट्रीकार मैनेजर चेन पुलिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। अब आरपीएफ ने उस पर रेल अधिनियम के तहत धारा 141, 145 मामला दर्ज किया है। उसके साथ ही अवैध रूप से बिना कार्ड आदि के वेंडिंग करते कुल 6 व्यक्तियों के गिरोह को भी पकड़ा गया है। आरपीएफ द्वारा रेल सुरक्षा बल आउटपोस्ट बनापुरा के उप निरीक्षक धर्मेंद्र व आरक्षक सविता नंदन पवार ने काशी एक्सप्रेस में गुप्त जांच शुरू की। इस दौरान पेंट्रीकार के मैनेजर सूरज सिंह को हैंडल खींचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाले सूरज ने पूछताछ में बताया है कि वह चेन पुलिंग इसलिए करता था, ताकि टेªेन लेट हो जाए। इसके बाद गाड़ी इटारसी स्टेशन देर से पहुंचे। ऐसा करने से यात्री भूख के कारण पेंट्रीकार से ही भोजना ऑर्डर करते थे। अगर ट्रेन समय पर इटारसी पहुंच जाती थी तो उसके खाने की बिक्री घट जाती थी।