जब तक नरोत्तम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन न करें किसी पर भी कार्रवाई न होः कांग्रेस
कमलनाथ से मीडिया कोआर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा की ईनाम की घोषणा
भोपाल। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की अपील के बावजूद मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अब कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस ने नरोत्तम मिश्रा को मास्क पहनाने और दो गज की दूरी सिखाने वाले को 11 हजार रुपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह निरंतर जनता से अपील कर रहे हैं कि कोरोना की प्रोटोकॉल व गाइडलाइन का पालन करें , हमेशा चेहरे पर मास्क लगाएं , 2 गज की दूरी रखें लेकिन प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व वर्तमान गृह मंत्री पर इन अपीलों का कोई असर नहीं है। वह प्रतिदिन कोरोना की गाइड लाइन का मजाक उड़ाते दिखते हैं , वो कभी भी सार्वजनिक स्थानो पर , जनता के बीच मास्क नहीं लगाते है , 2 गज की दूरी का पालन नहीं करते हैं। इससे प्रदेश की जनता पर ग़लत प्रभाव पड़ रहा है।
जब एक जिम्मेदार मंत्री इस तरह गाइडलाइन का खुलेआम मजाक उड़ा रहा है ,नियमों का पालन नहीं कर रहा है तो उस पर किस नियम से नियमों का पालन नहीं करने पर , मास्क नहीं लगाने पर दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है। इसलिए जब तक प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर नियमों का पालन नहीं करने पर दंडात्मक कार्यवाही नहीं हो , तब तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में , किसी भी नागरिक पर इस तरह की कार्रवाई नहीं होना चाहिए , कांग्रेस यह मांग करती है।
सलूजा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 25 हज़ार को पार कर चुका है , 800 से अधिक मौतें हो चुकी है , प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर तीन मंत्री कोरोना संक्रमित हो गए है , भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री से लेकर भोपाल के संगठन मंत्री व आर एस एस के कई नेता कोरोना से संक्रमित हो गए हैं , कई विधायक व पूर्व विधायक कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।मुख्यमंत्री व मंत्रियों से मिलने वाले सभी लोगों को मास्क लगाने की व नियमों के पालन की अपील की जा रही है , उसके बावजूद भी प्रदेश के गृहमंत्री लगातार बगैर मास्क के घूम रहे हैं , लोगों से मिल रहे हैं ,2 गज की दूरी का भी पालन नहीं कर रहे हैं । ऐसा कर कर वह ख़ुद के साथ-साथ प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य व सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं।
सलूजा ने एलान किया कि प्रदेश का जो भी व्यक्ति प्रदेश के गृहमंत्री को नियमित मास्क पहनने के लिए , 2 गज की दूरी का पालन के लिए व कोरोना के नियम व प्रोटोकॉल का पालन के लिए बाध्य व राज़ी करेगा , कांग्रेस उसे नगद ₹11000 की राशि इनाम के रूप में देगी , इसके पीछे मकसद सिर्फ प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य व सुरक्षा के साथ खिलवाड़ को रोकना है , उनको नियमो के पालन को लेकर जागरूक करना है।
सलूजा ने कहा कि यह वही मंत्री है , जिन्होंने कांग्रेस सरकार में कर्ज माफी को लेकर यह कहा था जो भी व्यक्ति एक भी किसान की कर्ज माफी का प्रमाण पत्र मुझे लाकर दिखायेगा तो मैं उसे 2 लाख नगद इनाम दूंगा , तब कांग्रेस इनके घर हजारों किसानों की सूची व प्रमाण पत्र लेकर गई थी , इन्हें दिखाया था लेकिन आज तक इनाम की राशि नहीं मिली है लेकिन इन मंत्री जो को मास्क पहनाने वाले को व कोरोना के नियम पालन कराने वाले को कांग्रेस ईनाम की राशि जरूर देगी।