रायसेन- आग में जिंदा जलने से तीन युवकों की हुई मौत।दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में आग लगने से तीन लोगों की मौत एक युवक बेहद गंभीर रूप से हुआ घायल।मोटरसाइकिल टकराते ही दोनों में लगी भीषण आग।दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चारों लोग जिंदा जले।चार में से तीन की हुई मौत एक गंभीर रूप से घायल।गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन जिला अस्पताल किया गया रेफर।अर्जुन अहिरवार विपिन अहिरवार और जितेंद्र आदिवासी की जलने से मौके पर ही हुई मौत।दिनेश पिता कनीराम अहिरवार गंभीर रूप से घायल जिसका इलाज जारी।एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग शादी से लौट रहे थे वापस तो वहीं दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो में से एक कि हुई मौत जो गैरतगंज से सिलवानी तरफ जा रहे थे वापस।गैरतगंज थाने के ग्राम करमोदी के सामने सिलवानी गाडरवारा मार्ग पर हुआ ये भीषण हादसा।