उमरिया। महुआ बीनने के दौरान बाघ ने किया महिला पर हमला गंभीर रूप से घायल, सिर और गर्दन पर गहरे हुए घाव आज सुबह महुआ बीनने गई थी महिला जहां बाघ ने हमला किया है चार दिन में यह चौथी घटना, तीन की है चुकी है मौत और एक घायल गत शनिवार को भी बाघ ने नाबालिग पर हमला कर उतारा था मौत के घाट घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर रेंज के सेमरिया हार की घटना।
महुआ बीनने के दौरान बाघ ने किया महिला पर हमला गंभीर रूप से घायल
