भोपाल, ब्यूरो। मध्य प्रदेश के रायसेन-पठारी के जंगल मे बाघ दिखाई दिया है। एक राहगीर ने बाघ का वीडियो बनाकर अधिकारियों को भेजा है। वन विभाग ने भी की बाघ के होने की पुष्टि। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की दी सलाह।
टाइगर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल। टाइगर दिखने का वीडियो आज सुबह 7 बजे के आसपास का। वन विभाग ने टाइगर के होने की आसपास के ग्रामीणों को दी सूचना। टाइगर को देखकर ग्रामीण भी हुए सतर्क। टाइगर को देखकर वन विभाग भी अलर्ट मोड पर।