वायरल हो रहे सागर के युवक के वीडियो
सागर। अभी तक कोरोना की चपेट में आने से बचे रहे मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में पहला कोरोना मरीज मिला है। टिकटॉक पर वीडियो जारी कर मास्क न लगाने पर फक्र करने वाले युवक को जब इस बीमारी का पता चला तो अस्पताल से फिर वीडियो जारी कर लोगों से अपने लिए दुआ करने का आग्रह किया। अब उसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।(देखें वीडियो)
सागर में पहले कोरोना मरीज समीर खान नामक युवक की रिपोर्ट कल शुक्रवार को पाजिटिव मिली है। समीर को अब टिकटाक वीडियो बनाने का खूब शौक है। पाजिटिव निकलने से यही शोक अब लोगो को मुसीबत भी बनता जा रहा है। इस युवक के सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे है। जिन स्थानों पर बने वहां पर सेनेटाजेशन किया जा रहा है।
25 साल के समीर खान दो दिन पहले भर्ती हुआ था। उसने आईशोलेशन वार्ड के वीडियो तक टिकटाक पर शेयर किए है। कई वीडियो कोरोना से सम्बंधित भी है। सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा वे दो वीडियो जोड़कर शेयर हो रहै है।इसके साथ ट्रोल हो रहा है। जिसमे पुराने टिकटाक में मास्क नही पहनने पर पूछता है तो समीर कहता है की “इस कपड़े का क्या भरोसा भरोसा करना है तो ऊपर वाले पर करो।”
दूसरा नया है जब रिपोर्ट आने के बाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है तो कहता है “मुझे दुआओं मे शामिल करना ठीक हो जाओ।”
समीर खान नामक इस शख्श के टिकटाक अकाउंट sameer king 613 पर ढेरो वीडियो है। कोरोना को लेकर भी कुछ हैं। सागर के केंट इलाके में कुछ शूट हुए है । सतर्कता के तौर पर प्रशासन ने इन स्थानों को सेनेटाजेशन भी कराया है ।