Thursday, December 26, 2024
HomeBreaking Newsपुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पहले बेटी ने दी जान, अब पिता...

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पहले बेटी ने दी जान, अब पिता ने छोड़ी दुनिया

विदिशा। विदिशा जिले में अपराधियों द्वारा किया गया एक जघन्य अपराध सामने आया है। यहां पर छेड़खानी से परेशान एक युवती ने कुछ महीने पहले आत्महत्या कर ली थी, अब कुछ दिनों बाद पिता ने भी मौत को गले लगा लिया। आरोप है कि बे​टी (Vidisha Girl) की आत्महत्या के बाद पुलिस द्वारा आरोपियों पर कार्रवाई न होने से पिता आहट हो गया था। मामला नटेरन के दुपारिया गांव का है। घटना को लेकर विदिशा मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा भी हुआ। आपको बता दें कि जिले के नटेरन क्षेत्र के ग्राम दुपारिया में 25 मई को छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा रक्षा गोस्वामी ने आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान छात्रा ने सुसाइड नोट में 5 व्यक्तियों पर आरोप लगाया था, जिस पर पुलिस ने धारा 306 का मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन इस मामले में कार्यवाही ना होने पर छात्रा के पिता धीरेंद्र गोस्वामी परेशा थे। उन्होंने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान विदिशा के मेडिकल कॉलेज में मृतक के पीएम के दौरान जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने मुख्य मार्ग पर शब रखकर चक्काजाम कर दिया। जहां पर मौजूद लोगों की पुलिस से जम कर झूमा झटकी हुई। वहीं पिता—पुत्री की आत्महत्या के मामले में विदिशा के कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना में भाजपा नेता शामिल हैं। जिस वजह से पुलिस ने कार्रवाई नहीं कर रही थी। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन ने कहा कि हमारी पूरी संवेदना मृतक के परिवार के साथ है। घटना में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की कांग्रेस इस मामले में राजनीति ना करे। वहीं मामले को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनोज मिश्रा ने कहा कि इस घटना को लेकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने नटेरन के थाना प्रभारी और एक प्रधान आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है।

दो आरोपी गिरफ्तार, टीआई, कांस्टेबल सस्पेंड

Dr Narottam Mishra

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले पर कहा कि दुःखद मामला है यह, छेड़छाड़ का विषय आया था, तत्काल कार्रवाई हुई है। मार्मिक प्रसंग है, इस पर पुनः कायमी की गई है। इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं। टीआई, हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। DIG स्तर के अधिकारी इस मामलें में जांच करेंगे और 3 दिन में मामलें की रिपोर्ट देंगे, जो भी अपराधी होंगे उनके नाम भी मामलें में जोड़े जायेगे और दोषियों को बख्शा नही जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100