दो दिन में अकेले बलौदाबाजार में मिले 36 मरीज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज 34 नए कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में अब तक 95 हजार स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना से लड़ने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार COVID2019 के संक्रमण को रोकने 15 मार्च से लगातार एनएचएम छत्तीसगढ़ और SIHFW रायपुर द्वारा 95,000 से अधिक चिकित्सा कर्मियों, नर्सिंग स्टाफ व अन्य स्वास्थ्य सहयोगियों को प्रशिक्षण दिया गया है। ये कर्मचारी कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान से लेकर उससे बचाव और कोरोना से सम्बंधित अन्य कार्य कर रहे हैं।
राज्य में आज कुल 34 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। वहीं 40 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 456 है। बलौदाबाजार में 22, कोरिया में 6, बलरामपुर, कवर्धा, मुंगेली और बिलासपुर में एक-एक मरीज पाया गया।
बलौदाबाजार बना नया हॉटस्पॉट
बलौदाबाजार में आज 22 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले कल 14 मरीज मिले थे। इस जिले में अब तक 59 पॉजिटिव मिल चुके हैं, जो रायपुर संभाग के जिलों में सबसे ज्यादा है।