बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह पदयात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह समाज को जागरूक करने और हिंदू संस्कृति के प्रचार का एक प्रयास है। रामराजा सरकार की कृपा से यह यात्रा सफल हो रही है। उन्होंने कहा कि यह नौ दिवसीय यात्रा का ओरछा में विराम होगा। पता लगते ही लाखों लोगों की भीड़ एक दिन पहले ही ओरछा पहुंच गई थी। जिसको देखते हुए प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। दो लाख से अधिक लोग पदयात्रा में शामिल हो गया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपील की है कि जो भी लोग वाहन बस और ट्रेन से आ रहे है तो वो वहीं रूक जाये, या लाइव देख ले, लेकिन अपार भीड़ और परेशानियों को देखते हुए किसी भी प्रकार का जोखिम ना उठाये। उन्होंने आग्रह किया है कि किसी और पदयात्रा में शामिल हो जाना, लेकिन भीड़ को देखते हुए अपने विवेक से निर्णय ले। रामराजा सरकार के दर्शन और समापनरामराजा मंदिर में महाराज के साथ लाखों भक्त भगवान रामराजा के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही यह यात्रा अपने समापन की ओर बढ़ेगी। इस ऐतिहासिक यात्रा ने न केवल बुंदेलखंड में बल्कि पूरे देश में हिंदू संस्कृति और धर्म के प्रचार-प्रसार को एक नई दिशा दी है। इस भव्य आयोजन के साथ, यह यात्रा हिंदू धर्म के पुनर्जागरण का एक प्रतीक बन गई है। भक्तों की भारी संख्या और समाज का समर्थन इस बात का प्रमाण है कि यह यात्रा अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल रही है।