Friday, February 7, 2025
HomeSocial ViralTommorow Rakhi Sawant Will Reveal The Truth Regarding Her Wedding With Deepak...

Tommorow Rakhi Sawant Will Reveal The Truth Regarding Her Wedding With Deepak Kalal | OMG : क्या वाकई दीपक कलाल से शादी करेगी राखी सावंत, कल खोलेगी राज?

OMG : क्या वाकई दीपक कलाल से शादी करेगी राखी सावंत, कल खोलेगी राज?



टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी हरकतों की वजह से हमेशा चर्चाओं में बने रहती हैं. अब एक बार फिर वो अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में हैं. राखी ने सोशल हैंडल पर एक वेडिंग कार्ड शेयर किया है जिसमें 31 दिसंबर को उनकी शादी लॉस एंजेल्स में youtuber और कॉमेडियन दीपक कलाल से होने की बात कही गई है. बता दें कि दीपक कलाल टीवी शो ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ में नजर आ चुके हैं और यूट्यूब पर वायरल वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं. राखी का ये कार्ड मजाक लग रहा है, इस पर गलत अंग्रेजी लिखी गई है. वेडिंग वेन्यू भी पूरे लॉस एंजेल्स को बताया गया है. वहीं कुछ लोग इसे दीपक और राखी का पब्लिसिटी स्टंट मान रहे हैं. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक राखी अपनी शादी को लेकर 1 दिसंबर यानी शनिवार को दोपहर 3 बजे मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.

फ‍िलहाल, राखी सावंत ने बताया है कि वे दुबई में शादी की शॉपिंग कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर 2 वीडियो पोस्ट किए हैं. इनमें वे ज्वेलरी खरीदती नजर आ रही हैं.


हालांकि राखी के इस पोस्ट के बाद लगातार उनका और दीपक का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग भद्दे कमेंट्स करते हुए इनकी जोड़ी का मजाक उड़ा रहे हैं. वहीं राखी भी कहां मानने वाली हैं. वो अपना और दीपक के कई वीडियो शेयर करती जा रही हैं.




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k