सीधी __दर्दनाक सड़क हादसा, हादसे में 7 की मौत, 14 घायल,5 घायलों की जिला अस्पताल सीधी में चल रहा उपचार, 7 गंभीर घायलों को रीवा किया गया है रेफर, क्लू जर और बलकर की आमने-सामने हुई है टक्कर, क्जूजर में कुल 21 लोग और एक बकरा भी था सवार, हादसे में बकरे की भी मौत, सभी मृतक साहू समाज के बहरी थाना क्षेत्र के पड़रिया, मटिहनी, देवरी गांव के है निवासी, सभी बच्चों के मुंडन कराने जा रहे थे मैहर,सभी मृतकों की पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप जा रहा है शव, डीएसपी गायत्री तिवारी सहित जिले के सभी थानों के पुलिस बल मौजूद, पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे ओपनी पेट्रोल पंप के पास की है!
बाइट _गायत्री तिवारी डीएसपी हेडक्वार्टर सीधी