नई दिल्ली:
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए अच्छी खबर है. 16 मई से उनके लिए भी चार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों को दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशनों से चलाया जाएगा. यह जानकारी नोएडा के डीएम की ओर से दी गई है. दरअसल जो ट्रेनें इस समय दिल्ली से चलाई जा रही हैं उनको पकड़ने के लिए नोएडा में रहने वाले मजदूरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अभी तक दिल्ली-नोएडा के बीच वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं की गई है. जिसकी वजह से इन प्रवासी मजदूरों को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था. नोएडा की डीएम की ओर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक पहले चरण में बिहार जाने वाले प्रवासियों के लिए ट्रेन चलेगी और इसमें उन्हीं यात्रियों को जगह दी जाएगी जिन्होंने जन सुनवाई पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके साथ ही जिन लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उनसे भी इसे कराने की अपील की गई है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि पंजीकरण के आधार पर ट्रेन के टिकट की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेज दी जाएगी.
यह भी पढ़ें
16 मई से चलने वाली ट्रेनें जानकारी
- दादरी से औरंगाबाद, सुबह 11 बजे.
- दनकौर से बक्सर, दोपहर 12 बजे.
- दादरी से रोहतास, शाम 3 बजे.
- दनकौर से सीवान, शाम 4 बजे.
आपको बता दें कि बिहार में अब तक डेढ़ लाख से अधिक प्रवासी मज़दूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौटकर आ चुके हैं. इनकी संख्या अगले एक हफ़्ते में तीन लाख से अधिक हो जायेगी. लेकिन राज्य सरकार की मुश्किल है कि पिछले चार दिनों के दौरान जो कोरोना संक्रमित पाये गये हैं उनमें से ज़्यादातर लोग ऐसे ही बिहार लौटे मज़दूर हैं.
Source link