Friday, March 14, 2025
HomeBreaking Newsसक्षम अधिकारी से अवकाश लिए नेपाल घूमना तीन अधिकारियों को पड़ा महंगा...

सक्षम अधिकारी से अवकाश लिए नेपाल घूमना तीन अधिकारियों को पड़ा महंगा जिला कलेक्टर ने तीनों अधिकारियों को किया निलंबित।

कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले नगर परिषद बरही के मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहायक लेखापाल.. ओर एक सहायक को सोशल मीडिया में नेपाल घूमने जाने के फोटो डालना अब मुसीबत बन गया हैइन अधिकारियों के फोटो वायरल हुए और समाचार की सुर्खिया बनने लग गए जिस बात को जिला कलेक्टर अवि प्रसाद ने गंभीरता से लेते हुए पहले मामले को जांच कराई फिर तीनों शासकीय कर्मियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दियावी ओ 1 जिला कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया की बरही नगर परिषद के सीएमओ रामशिरोमणि त्रिपाठी सहायक ग्रेड दो रमेश तोमर … ओर सहायक तीरथ चतुर्वेदी तीनों ही अपने अन्य मित्रो के साथ नेपाल घूमने गए थे जिसके फोटो और वीडियो इन्होंने सोशल मीडिया में शेयर किए थे पर इन्हें क्या पता था की इनका फोटो वायरल करना इन्हीं के लिए गले की फांस बन जाएगी .. ओर इन अधिकारियों की नेपाल घूमने की फोटो समाचारों की सुर्खिया बन जाएगी जिसे संज्ञान में लिया और अभी आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है जिसमे अवकाश के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति आवश्यक है और तीनों के अवकाश स्वीकृति संबंधित कोई दस्तावेज नहीं पाए गए और ये तीनो बगैर किसी सक्षम अधिकारी से अवकाश लिए मुख्यालय से बाहर थे जिस पर तीनों को निलंबित किया गया है नगर परिषद बरही के सीएमओ रामशिरोमणि त्रिपाठी को संभागीय संयुक्त संचालक कार्यालय नगरीय प्रशासन एवं विकास जबलपुर अटैच किया गया है और सहायक ग्रेड 2 लेखापाल रमेश तोमर ..सहायक ग्रेड 3 तीरथ प्रसाद चतुर्वेदी के निलंबन आदेश निलंबित किया गया है निलंबित तीनों शासकीय कर्मियों द्वारा बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर होना पाया गया है। इस कृत्य को इनके स्वेच्छाचारिता, गंभीर लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में माना गया है। इसलिए इन तीनों को को मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1961 की धारा 86 सहपठित मध्यप्रदेश नगर पालिका सेवा (पालन) नियम, 1973 के नियम 36 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 एवं 1961 की धारा 94 तथा 95 के साथ पठित धारा 355 तथा 256 द्वारा प्रदत्त शक्तियों में संशोधन नियम म.प्र. नगर पालिका कर्मचारी (भर्ती तथा सेवा शर्त) नियम के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

बाईट अवि प्रसाद कलेक्टर कटनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k