Monday, February 24, 2025
HomeSocial ViralTrp List Week 49 2018 Naagin 3 Defeated By Kundali Bhagya |...

Trp List Week 49 2018 Naagin 3 Defeated By Kundali Bhagya | TRP : आखिर इस पॉपुलर टीवी शो ने दी ‘नागिन-3’ को मात, महीनों बाद नंबर 1 की कुर्सी पर किया कब्जा

TRP : आखिर इस पॉपुलर टीवी शो ने दी 'नागिन-3' को मात, महीनों बाद नंबर 1 की कुर्सी पर किया कब्जा



भारत में टेलीविजन का क्रेज दर्शकों को फिल्मों से ज्यादा होता है. दर्शक इन दिनों टीवी के बहुत ही खास शो देखते हैं और इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है. इस बार फिर टीवी का टीआरपी कार्ड सामने आया है और दर्शकों की पसंद बिल्कुल पक्की है.
BARC ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है. टीआरपी रेटिंग में काफी उलटफेर देखने को मिले हैं. पिछले कई महीनों से नंबर पर रहने वाले एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘नागिन 3’ को इस हफ्ते आखिरकार अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी है. इस सीरियल को जबसे लॉन्च किया गया है, तब से अब तक नंबर 1 की पोजीशन पर ही था और इसे कोई भी शो हिला नहीं पा रहा था. यहां तक कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और दबंग सुपरस्टार सलमान खान भी इसकी बादशाहत को डगमगा नहीं पाए. लेकिन इस हफ्ते एकता के ही दूसरे शो ‘कुंडली भाग्य’ ने नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है.वहीं इस हफ्ते सलमान खान के शो ‘बिग बॉस-12’ की टॉप 20 में वापसी हुई है और शो बीसवें पायदान पर है TRP मिली है.

नंबर 1- कुंडली भाग्य

इस हफ्ते भी जी टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' को थोड़ा फायदा हुआ है और अब ये शो दूसरे से पहले नंबर पर आ गया है. कभी ये शो नंबर 1 पर हुआ करता था. लेकिन 'नागिन3' के टेलीकास्ट होने के बाद शो की टीआरपी में गिरावट आ गई थी. लेकिन अब शो ने फिर से जबरदस्त वापसी की है

इस हफ्ते भी जी टीवी के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ को थोड़ा फायदा हुआ है और अब ये शो दूसरे से पहले नंबर पर आ गया है. कभी ये शो नंबर 1 पर हुआ करता था. लेकिन ‘नागिन3’ के टेलीकास्ट होने के बाद शो की टीआरपी में गिरावट आ गई थी. लेकिन अब शो ने फिर से जबरदस्त वापसी की है

नंबर 2 – नागिन-3

पिछले कई महीनों से पहले पायदान पर रहने वाला  'नागिन 3' इस हफ्ते दूसरे नंबर पर आ गया है.

पिछले कई महीनों से पहले पायदान पर रहने वाला ‘नागिन 3’ इस हफ्ते दूसरे नंबर पर आ गया है.

नंबर 3- कुल्फी कुमार बाजेवाला

स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में नन्हीं कुल्फी की वजह से शो को खूब देखा जाता है. शो में कुल्फी की जिंदगी में आये नए ट्विस्ट को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में नन्हीं कुल्फी की वजह से शो को खूब देखा जाता है.शो में कुल्फी की जिंदगी में आये नए ट्विस्ट को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

नंबर 4- कुमकुम भाग्य

शो में आये बदलाव के बाद जी टीवी का पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' इस बार टॉप 4 पर पहुंच गया है. कभी टॉप पर रहने वाले जी टीवी के पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' की टीआरपी पिछले कुछ हफ्तों से डगमगाई हुई है.

शो में आये बदलाव के बाद जी टीवी का पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ इस बार टॉप 4 पर पहुंच गया है. कभी टॉप पर रहने वाले जी टीवी के पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ की टीआरपी पिछले कुछ हफ्तों से डगमगाई हुई है.

नंबर 5- राधाकृष्ण

स्टार भारत पर कुछ ही दिन पहले शुरू हुए शो 'राधाकृष्ण' ने अपनी अनूठी कहानी ओर शानदार प्रस्तुतिकरण के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया है. शो ने इस हफ्ते जबरदस्त छलांग लगाई है ओर सीधा पांचवें पायदान पर पहुंच गया है.

स्टार भारत पर कुछ ही दिन पहले शुरू हुए शो ‘राधाकृष्ण’ ने अपनी अनूठी कहानी ओर शानदार प्रस्तुतिकरण के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया है. शो ने इस हफ्ते जबरदस्त छलांग लगाई है ओर सीधा पांचवें पायदान पर पहुंच गया है.


फिलहाल तो नजर डालिए इस हफ्ते के टॉप 10 शोज पर…

जी टीवी कुंडली भाग्य 8229

कलर्स नागिन-3 8071

स्टार प्लस कुल्फी कुमार बाजेवाले 7505

जी टीवी कुमकुम भाग्य 7452

स्टार भारत राधाकृष्ण 6683

जी टीवी तुझसे है राब्ता 6286

सोनी सब तारक मेहता का उल्टा चश्मा 6280

स्टार प्लस ये रिश्ता क्या कहलाता है 6187

सोनी एंटरटेनमेंट टेलेविजन इंडियन आइडल 6186

जी टीवी गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा 5943




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100 slot jepang
slot depo 10k