भारत में टेलीविजन का क्रेज दर्शकों को फिल्मों से ज्यादा होता है. दर्शक इन दिनों टीवी के बहुत ही खास शो देखते हैं और इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है. इस बार फिर टीवी का टीआरपी कार्ड सामने आया है और दर्शकों की पसंद बिल्कुल पक्की है.
BARC ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है. टीआरपी रेटिंग में काफी उलटफेर देखने को मिले हैं. पिछले कई महीनों से नंबर पर रहने वाले एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘नागिन 3’ को इस हफ्ते फिर से नंबर 1 की पोजीशन वापस मिल गई है. पिछले हफ्ते नंबर 1 की कुर्सी पर पहुंचे जी टीवी के कुंडली भाग्य को इस हफ्ते नंबर 2 से ही संतोष करना पड़ेगा. इस हफ्ते सलमान खान के शो ‘बिग बॉस-12’ की टॉप 20 में वापसी हुई है और शो 17वें पायदान पर है.
नंबर 1 – नागिन-3
पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ‘नागिन 3’ सबसे ज्यादा प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर बना हुआ है.
नंबर 2- कुंडली भाग्य
इस हफ्ते भी जी टीवी के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ को थोड़ा फायदा हुआ है और अब ये दूसरे नंबर पर आ गया है. कभी ये शो नंबर 1 पर हुआ करता था. लेकिन ‘नागिन3’ के टेलीकास्ट होने के बाद शो की टीआरपी में लगातार गिरावट आई है.
नंबर 3- कुमकुम भाग्य
शो में आये बदलाव के बाद जी टीवी का पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ इस बार टॉप 3 पर पहुंच गया है. कभी टॉप पर रहने वाले जी टीवी के पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ की टीआरपी पिछले कुछ हफ्तों से डगमगाई हुई है.
नंबर 4- कुल्फी कुमार बाजेवाला
स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में नन्हीं कुल्फी की वजह से शो को खूब देखा जाता है.शो में कुल्फी की जिंदगी में आये नए ट्विस्ट को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
नंबर 5 – ये रिश्ता क्या कहलाता है
स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को इस बार थोड़ा फायदा हुआ है. अब ये नंबर5 पर आ गया है. शो में कार्तिक और नायरा की जिंदगी में आये नए ट्रैक की वजह से ट्विस्ट आ गया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं
देखें बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टॉप-10 टीवी सीरियल के आंकड़े.
शहरी क्षेत्र
इम्प्रेशंस
कलर्स नागिन-3 8644
जी टीवी कुंडली भाग्य 7789
जी टीवी कुमकुम भाग्य 6469
स्टार प्लस कुल्फी कुमार बाजेवाला 6187
स्टार प्लस ये रिश्ता क्या कहलाता है 6109
सोनी टीवी इंडियन आइडल 5869
सोनी सब तारक मेहता का उल्टा चश्मा 5858
स्टार प्लस लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स 2018 5807
जी टीवी तुझसे है राब्ता 5761
स्टार भारत राधाकृष्ण 5731