Monday, December 23, 2024
HomeSocial ViralTrp List Week 50 2018 Naagin 3 Wins Number1 Again Yeh Rishta...

Trp List Week 50 2018 Naagin 3 Wins Number1 Again Yeh Rishta Kya Kahlata Hai Back To Top 5 Position | TRP : ‘नागिन 3’ ने फिर की नंबर 1 की कुर्सी पर वापसी, ‘ये रिश्ता..’ को टॉप 5 में फिर मिली जगह

TRP : 'नागिन 3' ने फिर की नंबर 1 की कुर्सी पर वापसी, 'ये रिश्ता..' को टॉप 5 में फिर मिली जगह



भारत में टेलीविजन का क्रेज दर्शकों को फिल्मों से ज्यादा होता है. दर्शक इन दिनों टीवी के बहुत ही खास शो देखते हैं और इसी वजह से टीआरपी पर भी काफी असर पड़ रहा है. इस बार फिर टीवी का टीआरपी कार्ड सामने आया है और दर्शकों की पसंद बिल्कुल पक्की है.
BARC ने इस हफ्ते की लिस्ट जारी की है. टीआरपी रेटिंग में काफी उलटफेर देखने को मिले हैं. पिछले कई महीनों से नंबर पर रहने वाले एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘नागिन 3’ को इस हफ्ते फिर से नंबर 1 की पोजीशन वापस मिल गई है. पिछले हफ्ते नंबर 1 की कुर्सी पर पहुंचे जी टीवी के कुंडली भाग्य को इस हफ्ते नंबर 2 से ही संतोष करना पड़ेगा. इस हफ्ते सलमान खान के शो ‘बिग बॉस-12’ की टॉप 20 में वापसी हुई है और शो 17वें पायदान पर है.

नंबर 1 – नागिन-3

पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी 'नागिन 3' सबसे ज्यादा प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर बना हुआ है.

पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ‘नागिन 3’ सबसे ज्यादा प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर बना हुआ है.

नंबर 2- कुंडली भाग्य

इस हफ्ते भी जी टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' को थोड़ा फायदा हुआ है और अब ये दूसरे नंबर पर आ गया है. कभी ये शो नंबर 1 पर हुआ करता था. लेकिन 'नागिन3' के टेलीकास्ट होने के बाद शो की टीआरपी में लगातार गिरावट आई है.

इस हफ्ते भी जी टीवी के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ को थोड़ा फायदा हुआ है और अब ये दूसरे नंबर पर आ गया है. कभी ये शो नंबर 1 पर हुआ करता था. लेकिन ‘नागिन3’ के टेलीकास्ट होने के बाद शो की टीआरपी में लगातार गिरावट आई है.

नंबर 3- कुमकुम भाग्य

शो में आये बदलाव के बाद जी टीवी का पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' इस बार टॉप 3 पर पहुंच गया है. कभी टॉप पर रहने वाले जी टीवी के पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' की टीआरपी पिछले कुछ हफ्तों से डगमगाई हुई है.

शो में आये बदलाव के बाद जी टीवी का पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ इस बार टॉप 3 पर पहुंच गया है. कभी टॉप पर रहने वाले जी टीवी के पॉपुलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ की टीआरपी पिछले कुछ हफ्तों से डगमगाई हुई है.

नंबर 4- कुल्फी कुमार बाजेवाला

स्टार प्लस के टीवी सीरियल 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में नन्हीं कुल्फी की वजह से शो को खूब देखा जाता है. शो में कुल्फी की जिंदगी में आये नए ट्विस्ट को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.

स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में नन्हीं कुल्फी की वजह से शो को खूब देखा जाता है.शो में कुल्फी की जिंदगी में आये नए ट्विस्ट को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.


नंबर 5 – ये रिश्ता क्या कहलाता है

स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को इस बार थोड़ा फायदा हुआ है. अब ये नंबर5 पर आ गया है. शो में कार्तिक और नायरा की जिंदगी में आये नए ट्रैक की वजह से ट्विस्ट आ गया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को इस बार थोड़ा फायदा हुआ है. अब ये नंबर5 पर आ गया है. शो में कार्तिक और नायरा की जिंदगी में आये नए ट्रैक की वजह से ट्विस्ट आ गया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं

देखें बार्क इंडिया की तरफ से जारी किए गए टॉप-10 टीवी सीरियल के आंकड़े.


शहरी क्षेत्र
इम्प्रेशंस


कलर्स नागिन-3 8644

जी टीवी कुंडली भाग्य 7789

जी टीवी कुमकुम भाग्य 6469

स्टार प्लस कुल्फी कुमार बाजेवाला 6187

स्टार प्लस ये रिश्ता क्या कहलाता है 6109

सोनी टीवी इंडियन आइडल 5869

सोनी सब तारक मेहता का उल्टा चश्मा 5858

स्टार प्लस लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स 2018 5807

जी टीवी तुझसे है राब्ता 5761

स्टार भारत राधाकृष्ण 5731




Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RECENT COMMENTS

casino online slot depo 10k bonus new member slot bet 100