दमोह से भीषण सड़क हादसे की खबर है जहां एक तेज रफ़्तार ट्रक एक ऑटो पर चढ़ गया है और इस ऑटो में सवार लोग लोग कुचल गए हैं। इस हादसे में 7 मौत होने की खबर है जबकि ऑटो में 10 लोगों के सवार होने की जानकारी है। हादसा देहात थाने के समन्ना के पास हुआ है। जिले के बांदकपुर तरफ आ रहे एक ऑटो को दमोह तरफ से आ रहे एक ट्रक ने सामने की टक्कर मारी है। इस हादसे के बारे में बताया गया है कि दमोह तरफ से एक ऑटो ने सवार होकर गुप्ता परिवार के लोग बांदकपुर दर्शन करने जा रहे थे कि सामने से आ रहे लोडर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। घायलों को रेस्कयू कर जिला अस्पताल लाया गया।
कलेक्टर सुधीर कोचर के मूताबिक मामले की जांच की जा रही है मामले में 7 मौतें हुई है जबकि 3 घायल है जिनमे से 2 को जबलपुर रेफर किया गया है। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवनशी ने बताया कि हादसा भीषण था और अभी इसकी जांच पड़ताल चल रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही दमोह सांसद राहुल लोधी भी जिला अस्पताल पहुंचे उन्होंने हादसे पर दुख जाहिर करते हुऐ कहा कि वो सरकार और प्रशासन से सम्पर्क में हैं और पीड़ितों की हर सम्भव मदद की जाएगी।
बाईट-श्रुत कीर्ति सोमबंशी( एसपी)